कवयित्री अंजली उत्तरेजा गुप्ता को हिंदी दिवस पर मिला विश्व हिंदी रत्न मानद उपाधि सम्मान

कवयित्री अंजली उत्तरेजा गुप्ता को हिंदी दिवस पर मिला विश्व हिंदी रत्न मानद उपाधि सम्मान

ब्यूरो रिपोर्ट

मुज़फ्फरनगर। की ख्यातिप्राप्त कवयित्री अंजली उत्तरेजा गुप्ता को विश्व हिंदी दिवस पर विश्व हिंदी रत्न मानद उपाधि सम्मान प्रदान किया गया। नेपाल की संस्था शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल द्वारा आयोजित विश्व हिंदी कविता प्रतियोगिता में उनकी उत्कृष्ट रचना के आधार पर यह सम्मान दिया गया। अंजली उत्तरेजा गुप्ता का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (2025) में दर्ज है। वे एक यूट्यूबर, मेकअप आर्टिस्ट हैं और कई पुस्तकों के साझा संकलनों का संपादन व योगदान कर चुकी हैं। वे कई ओपन माइक मंचों पर अपनी कविताओं का प्रभावशाली पाठ कर चुकी हैं और अब उनकी कविताएँ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी सुनी जाएँगी। सम्मान प्राप्त करते हुए अंजली ने कहा अंतर्राष्ट्रीय मंच पर कविता का मूल्यांकन होना गौरव का विषय है। शब्द प्रतिभा संस्था निष्ठा और लगन से साहित्यकारों को प्रोत्साहित कर रही है, जो अत्यंत प्रशंसनीय है।”प्रतियोगिता में देश-विदेश से हजारों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 265 कवि-कवयित्रियों का चयन किया गया। संस्था के अध्यक्ष आनन्द गिरि मायालु ने अंजली के व्यक्तित्व और लेखन की सराहना करते हुए कहा कि उनकी कविताओं में सहजता और समाज को रूपांतरित करने की क्षमता दिखाई देती है। इस उपलब्धि से मुज़फ्फरनगर सहित पूरे साहित्यिक जगत में हर्ष और बधाई की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *