ब्रेकिंग न्यूज़,खो नदी मे डूबे तीसरे किशोर का शव भी हुआ बरामद
ब्यूरो रिपोर्ट
शेरकोट। खो बैराज के गेट नंबर 6 पर मिला रौनक का शव।शव को देखने के लिए बैराज पर उमड़ी सैकड़ो लोगो की भीड़।पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।तीन दोस्तों की डूबकर मौत होने से मोहल्ले मे गमगीन माहौल।थाना शेरकोट के खो बैराज के गेट नंबर 6 पर मिली बॉडी।