अब शादीशुदा बेटियों को भी मिलेगा पिता की जमीन में हिस्सा,यूपी में योगी सरकार लेने जा रही बड़ा फैसला
ब्यूरो रिपोर्ट
लखनऊ। महिलाओं के अधिकारों को लेकर बड़ा बदलाव होने जा रहा है.अब तक शादीशुदा बेटियों को पिता की कृषि भूमि में हिस्सा नहीं मिलता था। लेकिन जल्द ही यह स्थिति बदल सकती है. राजस्व परिषद ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है और इसी माह इसे शासन को भेजा जाएगा. फिलहाल उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता-2006 की धारा 108 (2) के तहत किसी पुरुष भूमिधर के निधन के बाद जमीन का नामांतरण केवल उसकी विधवा, पुत्र और अविवाहित पुत्री के नाम किया जाता है। शादीशुदा बेटियों को इस अधिकार से बाहर रखा गया है। यही कारण है कि लंबे समय से इस प्रावधान को भेदभावपूर्ण मानते हुए संशोधन की मांग उठ रही थी।