आदमखोर गुलदार ने ली फिर एक ओर जान,कुंभकरण की नींद सोया हुआ है वन विभाग,गुलदार के हमले से 15 दिन में तीन मौत

आदमखोर गुलदार ने ली फिर एक ओर जान,कुंभकरण की नींद सोया हुआ है वन विभाग,गुलदार के हमले से 15 दिन में तीन मौत

रिपोर्ट:- आयशा सिद्दीकी

अफजलगढ़। थाना क्षेत्र के गांव भिक्कवाला जंगल में अपने पुत्र के साथ पशुओं को चारा लेने गई एक 35 वर्षीय महिला को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ हंगामा काटा। ग्रामीणों ने रेंजर नगीना से तत्काल पिंजरा लगाने,मृतिका के परिजनों को मुआवजा सहित क्षेत्र में रोजाना गश्त कराने को लेकर अपनी मांग की। वही रेंजर नगीना के आश्वासन पर ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। जबकि एक सप्ताह पूर्व गुलदार के हमले में अफजलगढ़ कस्बे में एक महिला अपनी जान गंवा चुकी है। अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव कालागढ़ पुरानी कालोनी निवासी पूनम देवी उम्र 35 वर्षीय पत्नी कमल सिंह बृहस्पतिवार की दोपहर बारह बजे के करीब अपने बड़े पुत्र संदीप के साथ अपने पशुओं को चारा लेने गांव भिक्कावाला के जंगल में गई हुई थी। पूनम देवी द्वारा अपने पशुओं को कुछ चारा काट लिया गया था। पशुओं को चारा डालने के लिए अपने बड़े पुत्र संदीप को पूनम देवी ने उसके कंधे पर कटा हुआ चारा रखकर घर भेज दिया। पुत्र संदीप पशुओं को चारा लेकर अपने घर वापस आ गया। पशुओं को चारा डालकर आधा घंटे बाद खेत पहुंचे संदीप कुमार ने देखा कि उसकी मां पूनम देवी गुलदार के हमले में बुरी तरह घायल मृत अवस्था में पड़ी हुई थी।‌ अचानक मां को मृत अवस्था में देख बेटे संदीप की चीख निकल गई और वो दहाड़ दहाड़ कर रोने लगा। बेटे संदीप द्वारा घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलने पर मौके पर ही ग्रामीणों का तांता लग गया। ग्रामीणों का गुस्सा वन विभाग के खिलाफ फूटने लगा। मौके पर पहुंचे सीओ अफजलगढ़ राजेश सिंह सोलंकी व अफजलगढ़ थानाध्यक्ष सुमित राठी ने परिजनों से घटना की जानकारी ली। लेकिन मौके पर ग्रामीणों द्वारा वन विभाग के उच्च अधिकारियों को बुलवाने की मांग की गई। मौके पर पहुंचे नगीना रेंजर प्रदीप शर्मा से ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पिंजरा लगाने,मृतिका के परिजनों को मुआवजा सहित क्षेत्र में रोजाना गश्त कराने,अस्थाई चौकी पर उपस्थित रहने,खेती में हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने सहित कई मांग की। वही रेंजर नगीना प्रदीप शर्मा के आश्वासन पर ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वही मृतिका पूनम देवी अपने पीछे दो पुत्र,एक पुत्री सहित पूरा परिवार रोता बिलखता छोड़ गई है। वही एक सप्ताह पूर्व अफजलगढ़ के मौहल्ला मंझोली निवासी महिला अल्का देवी को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया था। आखिरकार पूनम देवी की मौत से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। आदमखोर गुलदार जंगलों में पशुओं को चारा लेने जा रहे किसानों पर हमला कर रहा है। अफजलगढ़ थाना क्षेत्र में गुलदार के आतंक से दहशत में जीने को ग्रामीण मजबूर है। महिला पूनम की मौत से खड़ा हुआ बड़ा सवाल अभी कितनी और होगी निर्दोष लोगों की मौत। ग्रामीणों ने वन विभाग से आदमखोर गुलदार को पकड़वाने की मांग की है। उधर थानाध्यक्ष सुमित राठी ने बताया कि गुलदार के हमले में मारी गई मृतिका पूनम देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर में भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *