नि:शुल्क कैंप में मरीजों का परीक्षण किया गया,200 लोगों ने उठाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ
मेम्बर कलवा कुरैशी के आवास पर उजाला अस्पताल ने लगाया शिविर,नि:शुल्क कैंप में मरीजों का परीक्षण किया।
ब्यूरो रिपोर्ट
अफजलगढ़। नगर के मोहल्ला बेगम सराय में स्थित मेम्बर कलवा कुरैशी के आवास पर उजाला हॉस्पिटल काशीपुर के संयुक्त तत्वाधान मे एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर कैम्प का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ चेयरपर्सन पति जावेद विकार,पूर्व चेयरमैन नफीस कुरैशी व मेम्बर कलवा कुरैशी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। जिसमें हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सा द्वारा लगभग 200 मरीज का परीक्षण कर निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई। मंगलवार को नगर के मोहल्ला बेगम सराय में स्थित मेम्बर कलवा कुरैशी के आवास पर उजाला हॉस्पिटल काशीपुर के संयुक्त तत्वाधान मे एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का चेयरपर्सन पति जावेद विकार, पूर्व चेयरमैन नफीस कुरैशी व मेम्बर कलवा कुरैशी द्वारा फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ हृदय रोग विशेषज्ञ नाक कान गला रोग विशेषज्ञ त्वचा रोग विशेषज्ञ सामान्य फिजिशियन स्त्री रोग विशेषज्ञ दंत रोग विशेषज्ञ द्वारा लगभग 200 मरीजों को परीक्षण कर निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई। शिविर में मोहल्ले वासियों तथा नगरवासियों ने अपना परीक्षण कराया तथा दवाइयां प्राप्त की। वही उजाला हॉस्पिटल के यूनिट मार्केटिंग मैनेजर मोहम्मद रमीज ने बताया कि शिविर में मरीजों के बीपी, शुगर, वजन, आंखों और बीएमआई की जांच की गई। उन्होंने कहा कि आज के समय में असंतुलित खानपान और दिनचर्या में तनाव के कारण लोग अनेक प्रकार के रोगों का शिकार हो रहे हैं इनसे बचाव के लिए लोगों को खानपान और दिनचर्या में सावधानी बरतनी चाहिए। समय-समय पर अपना स्वास्थ्य परीक्षण भी करना चाहिए। मेम्बर कलवा कुरैशी ने उजाला हॉस्पिटल काशीपुर यूनिट की टीम सहित कैम्प में पहुंचे सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन नफीस कुरैशी के आलावा भाजपा नेता वसीम अंसारी,प्रधान पति रईस एडवोकेट,मेम्बर दिलशाद ठेकेदार,डॉ अमित,डॉक्टर सौरभ शर्मा,डॉ राघव कुमार,मार्केटिंग मैनेजर मोहम्मद रमीज,साहिल रजा, संजीव शर्मा,राजकुमार, इरफान कुरेशी,इदरीश कुरैशी, सलीम कुरैशी,जरीफ कप्तान,फईम कुरैशी, जुनैद कुरैशी तथा शहजाद कुरैशी आदि लोगों का विशेष योगदान रहा।