खेत में गेहूं काटते समय लगी आग, वृद्ध किसान की झुलसकर मौत, जांच शुरू
मंडावर, बिजनौर
थाना मंडावर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव मुंहंडिया धर्मशी में रविवार को खेत में आग लगने की घटना में 80 वर्षीय किसान किशना पुत्र हर्षा की मृत्यु हो गई।
पुलिस के अनुसार, किशना खेत में गेहूं काट रहे थे कि अचानक अज्ञात कारणों से खेत में आग लग गई। पीड़ित किसान ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन वह लपटों की चपेट में आ गए और झुलसकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
आसपास मौजूद किसानों ने उन्हें आग से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी।
सूचना पर थाना मंडावर की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।