गहरी खाई में गिरी थार 5 लोगों की मौत,सूचना मिलते ही एसडीआरएफ मौके पर पहुँची
ब्यूरो रिपोर्ट
देवप्रयाग। उत्तराखंड के देवप्रयाग क्षेत्रअंतर्गत मूल्यागांव के पास शनिवार सुबह एक थार वाहन मोड काटते समय अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में लुढ़कते हुए अलकनंदा नदी में जा गिरी, जिससे vehicle में सवार 6 में से पांच लोगों की मौत हो गई. उक्त वाहन फरीदाबाद से गोचर जा रहा था जब अचानक चालक द्वारा मोड काटते वक्त यह हादसा हुआ। ग्रामीणों द्वारा सूचना देने पर एसडीआरएफ टीम निरीक्षक मंजरी नेगी के नेतृत्व में राहत दल ने घटनास्थल पर पहुंचकर raft की मदद से घायल सवारियों को खोजने का काम शुरू किया. दुर्भाग्यवश इस दुर्घटना में दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई, एक महिला को बचा लिया गया। एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर Kavindra सजवान ने इस समाचार पत्र को बताया, “टीम द्वारा घटनास्थल पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए रोप द्वारा गहरी खाई में गिरे वहां में से क्रेन द्वारा उक्त वाहन को नदी किनारे बाहर निकाला व रेस्क्यू उपकरण की मदद से वाहन को काटकर उक्त 5 शवों को बाहर निकाला व स्ट्रेचर द्वारा खाई से बाहर निकाल कर जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया।
मृतकों के नाम:–* 1 सुनील गुसाईं निवासी फरीदाबाद 2 मीनू पत्नी सुनील निवासी फरीदाबाद 3 सुजल पुत्र सुनील निवासी फरीदाबाद 4 नुक्कू पुत्र सुनील निवासी फरीदाबाद 5 आदित्य पुत्र मदन निवासी फरीदाबाद थे।