मसूरी में आगामी पर्यटन सीजन को लेकर सीओ ने स्टेक होल्डर्स के साथ की बैठक, नियमों का पालन करने की दी नसीहत
मसूरी में आगामी पर्यटन सीजन को लेकर को मसूरी सीओ मनोज असवाल द्वारा मसूरी के सभी स्टेकहोल्डर और रेंटल स्कूटी संचालकों के साथ मसूरी कोतवाली में बैठक की। उन्होंने सभी लोगों को स्पष्ट किया कि मसूरी में यातायात े नियमों के साथ कानून का हर हाल में पालन करना पड़ेगा व जो लोग भी नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वही व्यापार मंडल के महांमत्री जगजीत कुकरेजा ने कहा सीओ मसूरी से आग्रह किया कि मसूरी में व्यवस्था बनाये जाने को लेकर स्थानीय लोगो और र्प्यटकों का उत्पीडन ना हो।
सीओ मनोज असवाल ने बताया कि आगामी पर्यटन सीजन में र्प्यटको काफी बडी तदात में आने की उम्मीद है जिसको लेकर जिला और पुलिस प्रषासन द्वारा मसूरी के र्प्यटन सीजन को व्यवस्थित और सुगम किये जाने को लेकर प्लान तैयार किये जा रहे है। उन्होने कहा कि मसूरी में पर्याप्त पार्किग की व्यवस्था न होने के कारण लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है उन्होंने कहा कि पर्यटकों को और स्थानीय लोगों की सुविधा और जाम के झाम से निजात दिलानेके लिये ट्रैफिक प्लान तैयार किया जा रहा है प्लान में मसूरी के कई संपर्क मार्ग को वन वे के रूप् में इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों के कारण अक्सर जाम की स्थिति होती है ऐसे में अगर सड़क किनारे किसी ने भी अनधिकृत रूप से गाड़िया खड़ी की तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि माल रोड पर प्रतिबंधित समय पर किसी भी प्रकार के वाहनों को संचालित करने की अनुमति नहीं है और अगर माल रोड पर प्रतिबंधित समय पर बेवजह वाहन चलाते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि रेंटल स्कूटीयों पर रोक लगाई जाने को लेकर उनके लाइसेंस की जांच कर स्कूटी संचालकों की पार्किग की भी जांच की जाएगी जिसको लेकर टीम गठित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि अगर रेंटल स्कूटी नियम विरुद्ध संचालित करते हुए पाई गई उनको सीज करने का काम किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मसूरी में नषें के कारोबार को रोकने को लेकर भी टीम गठित की गई है जो सघन चेकिंग अभियान चला कर नशे को सौदागरो को पकड़ने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी पर्यटन सीजन को लेकर जन सहभागिता जरूरी है और ऐसे में बिना जनता के सहयोग से कोई भी प्लान सफल नहीं होता है ।उन्होंने बताया कि मसूरी में पुलिस फोर्स की भारी कमी थी जिसको लेकर उनके द्वारा उच्च अधिकारियों से मसूरी में फोर्स बढ़ाए जाने को लेकर मांग की गई थी और उनको उम्मीद है कि जल्द मसूरी में होमगार्ड और पीएससी के जवान मसूरी में तैनात किये जायेगें।
मसूरी व्यापार मंडल के महामंत्री जगदीश कुकरेजा ने कहा कि मसूरी में लगने वाले जाम से निजात दिलाए जाने को लेकर मसूरी के स्टेक होल्डर्स के द्वारा सुझाव दिए हैं जिसको लेकर उन्होंने मसूरी के संपर्क मार्ग को वन वे के रूप में इस्तेमाल करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि घंटाघर में लगातार जाम लग रहा है जिसको लेकर मंलिंगार से वन वे ट्रैफिक प्लान को लागू करने की मांग की गई है। उन्होंने मसूरी में रेष ड्राइविंग को लेकर भी अंकुश लगाया जाने के साथ नियमों का उल्लंघन कर संचालित रेंटल स्कूटियों पर भी कार्यवाही करने की मांग की है।उन्होने सीओ मसूरी से आग्रह किया कि मसूरी में व्यवस्था बनाये जाने के नाम पर स्थानीय लोगों का किसी प्रकार से उत्पीड़न न किया जाये।