विधायक अशोक कुमार राणा के प्रयास से नगीना चौक पर फिर लहराने लगा राष्ट्रीय ध्वज
रिपोर्ट,आयशा सिद्दीकी
धामपुर। बता दे कि विधायक मीडिया प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार विधायक अशोक कुमार राणा के प्रयास से नगीना चौक पर फिर लहराने लगा राष्ट्रीय ध्वज।
विगत काफ़ी दिनों से नगीना चौराहे पर राष्ट्रीय ध्वज ना लगे होने का विषय धामपुर शहर व आस पास के प्रबुद्ध जनों व आमजन ने भी बना था।
पिछले दिनों विधायक के द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ़्रेंस में भी नगर पालिका धामपुर द्वारा राष्ट्रीय ध्वज ना लगे होने की बात सामने आई थी। जिस पर
विधायक अशोक कुमार राणा के प्रयास और प्रशासन को दिए गए निर्देशों के क्रम में आज नगीना चौराहा पर फिर से राष्ट्रीय ध्वज लहराने लगा।