सड़क हादसे में नवविवाहित युवक की दर्दनाक मौत, पत्नी की हालत नाजुक

सड़क हादसे में नवविवाहित युवक की दर्दनाक मौत, पत्नी की हालत नाजुक

ब्यूरो रिपोर्ट

स्योहारा। बीती रात मुरादाबाद मार्ग पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक नवविवाहित जोड़े की खुशियों को मातम में बदल दिया। इस दुर्घटना में 25 वर्षीय शाहनवाज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी जीनत गंभीर रूप से घायल हो गई और जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। जानकारी के मुताबिक, शाहनवाज, पुत्र दिलशाद, निवासी मधुपुरा, अपनी पत्नी जीनत के साथ बाइक से ससुराल सहसपुर देहात जा रहा था। जैसे ही वे सहसपुर के पास पहुंचे, उनकी बाइक लापरवाही से खड़े रोड रोलर से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि शाहनवाज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि जीनत को गंभीर चोटें आईं। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रोड रोलर को कब्जे में ले लिया। हालांकि, अब तक पीड़ित परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। शाहनवाज के अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही हैं, और पूरे परिवार में गम का माहौल है। कुछ महीने पहले ही शाहनवाज और जीनत की शादी हुई थी, लेकिन इस भीषण हादसे ने परिवार की खुशियों को गहरे सदमे और मातम में बदल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *