धूमधाम से निकालीं संत शिरोमणि रविदास की शोभा यात्रा
ब्यूरो रिपोर्ट
किरतपुर। किरतपुर के विभिन्न मोहल्ला में धूमधाम से निकालीं शोभायात्राएं संत शिरोमणि रविदास जयंती महोत्सव के तहत लाडपुरा, बलियापुरा कोटला, मिर्जापुरा, अंबेडकर नगर, गौसपुर, बुढ्ढी आदि विभिन्न मोहल्ले में शोभायात्रा निकाली गई। इससे पूर्व श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर परिवारों की सुख समृद्धि की कामना की। शोभायात्राएं परंपरागत मार्गों से होती हुईं निर्धारित स्थानों पर पहुंचकर संपन्न हुईं।शोभायात्राओं में विभिन्न झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। वहीं डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों की थाप पर श्रद्धालु थिरकते रहे। अखाड़ों में भी खिलाड़ियों ने करतब दिखाए। शोभायात्राओं के समापन पर प्रसाद का वितरण किया गया। विक्की कुमार मैनेजर शिवम गैस एजेंसी नहटौर ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा।