ब्रेकिंग न्यूज,पुलिस द्वारा गौ तस्करों का बड़ा खुलासा
ब्यूरो रिपोर्ट
गाजियाबाद। स्वाट टीम ग्रामीण एवं थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस द्वारा करीब 15 दिन पूर्व मिले गोवंश के अवशेष फेंकने वाले गोकशों का खुलासा करते हुए पुलिस कि 02 बाइक सवार गोकश अपराधियो से हुई मुठभेड़,मुठभेड़,मे एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया। तथा गिरफ्तार अभियुक्तों से घटना से संबंधित अवैध शस्त्र तथा छुरा रस्सी आदि बरामद किया गया। वही लोनी एसीपी सूर्य बली मौर्य व थाना ट्रोनिका सिटी प्रभारी सरवन कुमार गौतम द्वारा किये गये अथक प्रयासो व संघन जांच पडताल द्वारा गौ तस्करों पर हुई बडी कार्यवाही। लोनी एसीपी सूर्य बली मौर्य ने बताया कि स्वाट टीम डीसीपी ग्रामीण व थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस द्वारा बाइक सवार 02 गौ तस्करों से हुई मुठभेड़ के दौरान चांद उर्फ अरशद पुत्र रफीक निवासी उझारी थाना सैदनगली जनपद अमरोहा! हाल पता पीली पट्टी जनता कॉलोनी थाना वेलकम जाफराबाद दिल्ली पैर मे गोली लगने से घायल हुआ है तथा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग रहे अन्य दूसरे अपराधी आहद पुत्र नसीर अहमद निवासी नाला थाना कोतवाली संभल को कांबिंग कर गिरफ्तार किया गया जो थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में मिले चार गोवंशों के अवशेष फेंकने का मुख्य आरोपी है जो एनसीआर क्षेत्र से होंडा सिटी में गाय चोरी कर दिल्ली में काटकर उनके अवशेषों को थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में सड़क किनारे नाले के पास गड्ढे में 02 प्लास्टिक के कट्टे में भरकर फेंक गए थे इनके अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार होने में कामयाब रहे गिरफ्तार अभियुक्त पर गोकशी/चोरी/ हत्या का प्रयास/शस्त्र अधिनियम आदि के अभियोग पंजीकृत हैं तथा अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।