लागू हुए संविधान में शहीदों का है महत्वपूर्ण योगदान, शबनम नाज चेयरपर्सन
रिपोर्ट:- आयशा सिद्दीकी
शेरकोट। नगर पालिका परिषद में 76 वा गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ बनाया गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शबनम नाज़ ईओ कृष्ण मुरारी द्वारा संयुक्त रूप से झंडा रोहण किया गया। इस दौरान चेयरमैन पति पूर्व विधायक मो,गाज़ी,चैयरपर्सन शबनम नाज़,ईओ कृष्ण मुरारी ने गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्ष 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों से भारत को आज़ादी मिली थी और 1950 को देश मे संविधान लागू किया गया था ताकि देश मे सभी लोग एक समान जीवकन यापन कर सके। उन्होंने कहा कि ये सब उन अमर योद्धा शहीदों के बदौलत ही हमे मिला है जो इस देश के लिये शहीद हुए जिनका बलिदान कभी भुलाया नही जा सकता है। इस दौरान मो,गाज़ी, मो,कमाल पूर्व चेयरमैन असलम कुरैशी ,इकरार अहमद रफीक अहमद सभासद इज़हार अहमद,शादाब अहमद हरिराज सिंह, ताहिर अहमद फहीम अहमद शमशाद कस्सार शेख हमीदुल्ला, अफ़ज़ाल अहमद इकबाल अहमद सहित नगर पालिका का स्टाफ व नगर के दर्ज़नो गणमान्य लोग मौजूद रहे।