सभासद अकबर दीवाना के निधन पर पालिकाध्यक्ष व सभासदों ने दी श्रद्धाजंलि
न्यूज़ इंडिया टुडे डेस्क
धामपुर। सभासद अकबर दीवाना की आकस्मिक निधन हो गया था। उसी को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष रवि चौधरी व समस्त सभासदों ने नगर पालिका में दो मिनेट का मौन धारण कर उनको श्रद्धाजंलि दी। बता दें कि शनिवार की रात्रि को नगर पालिका परिषद धामपुर के सभासद मोहम्मद अकबर दीवाना का हृदय गति रुक जाने के कारण आकस्मिक निधन हो गया था जिस पर नगर पालिका परिषद धामपुर के अध्यक्ष कक्ष में रवि कुमार सिंह अध्यक्ष एवं रवि शंकर शुक्ला अधिशासी अधिकारी एवं समस्त पालिका स्टाफ व समस्त सभासद गण के द्वारा 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तदोपरांत कार्यालय बंद कर दिया गया।