बिट्ट कर्नाटक के भाजपा में आने से अलमोड़ा मेयर की सीट पहुची जीत की ओर:-पूर्व राज्यमंत्री सिकंदर पंवार
शमीम अहमद प्रधान संपादक
अलमोड़ा। भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता लेने के पश्चात प्रथम बार लगभग 12 बजे अल्मोड़ा पहुंचे बिट्टू कर्नाटक के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत स्वगत किया। उनके स्वागत में भारी संख्या में महिलाओं ने भागीदारी की। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्य मंत्री सिकंदर पंवार ने कहा कि बिट्टू कर्नाटक के भाजपा में आने से भाजपा को काफी हदतक मजबूती किलेगी । और नगर निकाय चुनाव में भी प्रत्याशी को जीत हासिल कराने में मिल का पत्थर साबित होगा। स्वागत में पूर्व विधायक कैलाश शर्मा कुंदन सिंह ,पूर्व राज्यमंत्री ए,के,सिकन्दर पवार व दर्ज़नो महिलायें व भाजपा कार्यकर्ताओं का हजूम शामिल रहम