अशोक गुलाटी जी तुम जिओ हज़ारो साल,धूमधाम से मनाया वरिष्ठ पत्रकार अशोक गुलाटी का 66 वा जन्मदिन🎂🎂🎂
शमीम अहमद संपादक
हल्द्वानी। पत्रकार प्रेस परिषद के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष अशोक गुलाटी का 66वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर तमाम पत्रकारों सहित राजनैतिक और सामाजिक लोगों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। जन्म दिन के मौके पर रविवार सुबह भीमताल स्थित एक होटल में गुलाटी जी ने अपने परिवारजनों एवं करीबियों की मौजूदगी में केक काटा। इस अवसर पर लेक इंटरनेशनल स्कूल भीमताल के एमडी एवं प्रधानाचार्य एसएस नेगी सहित तमाम लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी और दीर्घायु की कामना की। इसके साथ ही तमाम लोगों ने उन्हें फोन पर जन्मदिन की बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वही न्यूज़ इंडिया टुडे के प्रधान संपादक शमीम अहमद सहित उनकी पूरी टीम ने शुभकामनाएं दीं है। बधाई देने वालों में सांसद अजय भट्ट वरिष्ठ पुष्पा भट्ट वरिष्ठ पत्रकार प्रेस परिषद प्रदेश उपाध्यक्ष अजय गुप्ता, प्रकाश चंद, वरिष्ठ पत्रकार परमपाल सुखीजा, जगदीश चंद्र, सुरेन्द्र तनेजा, गोपाल शर्मा, सहित दर्जनों पत्रकारों, समाजसेवी एवं राजनेताओं ने बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।