जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा  प्रेक्षकगणों की उपस्थिति में किया गया सेन्ट्रल वेयर हाउस स्थित मतगणना केन्द्रों का विस्तृत निरीक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा  प्रेक्षकगणों की उपस्थिति में किया गया सेन्ट्रल वेयर हाउस स्थित मतगणना केन्द्रों का विस्तृत निरीक्षण

 

 जिला प्रशासन विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना को पूर्ण रूप से पारदर्शी, निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्व,

 

सभी आरओ/एआरओ को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सम्पूर्ण मतगणना प्रक्रिया सम्पन्न कराने के दिए निर्देश

रिपोर्ट,शमीम अहमद

बिजनौर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना को सुव्यस्थित, पारदर्शी, एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए मतगणना स्थल सेन्ट्रल वेयर हाउस में स्थापित मतगणना केंद्रों का विस्तृत रूप से निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतगणना की सम्पूर्ण प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सम्पन्न कराएं। उन्होंने निरीक्षण करते हुए मतगणना हॉल में की गई वेरिकेटिंग को मजबूती के साथ बांधने के निर्देश दिए। उन्होंने आर ओ और ए आर ओ के बैठने के स्थानों का निरीक्षण करते हुए कहा कि उनका स्थान इस तरह व्यवस्थित करें कि उन्हें चारों ओर देखने में कोई असुविधा न हो।
जिलाधिकारी आज दोपहर 01ः00 बजे 10 मार्च को आयोजित होने वाले मतगणना कार्यक्रम को सुचारू, निष्पक्ष और निर्वाध रूप से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत सेन्ट्रल वेयर हाउस स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण करते हुए निर्देश दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना को पूर्ण रूप से पारदर्शी, निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने रिटर्निंग आफिसर्स को निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत पुस्तिका का गहनता के साथ अध्ययन कर लें और सभी कार्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सम्पन्न कराएं। उन्होंने रिटर्निंग आफिसर्स को यह भी निर्देश दिए कि राउंड वाइज मतगणना शीट पर प्रत्याशियों द्वारा नामित अभिकर्ताओं के हस्ताक्षर निश्चित रूप से कराएं ताकि निष्पक्षता और पारदर्शिता बनी रहे और मतगणना कार्य में किसी भी प्रकार का संदेह न रहे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतगणना स्थल पर मतगणना कार्मिकों अथवा मतगणना से संबंधित व्यक्तियों के अलावा कोई भी अन्य व्यक्ति मतगणना स्थल में प्रवेश न करने पाए। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मिश्रा द्वारा नजीबाबाद, बिजनौर, नूरपुर, नहटौर सहित सभी मतगणना स्थलों का विस्तृत निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर मा0 प्रेक्षक गण नजीबाबाद, नूरपुर के अलावा पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार, वि/रा अरविंद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक डा0 प्रवीण रंजन, डिप्टी मजिस्ट्रेट मोहित कुमार, आरओ, एआरओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *