गोल्डिका दक्ष ने उप जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल
शमीम अहमद
नहटौर। उप जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में शानदार खेल कर गोल्डिका दक्ष ने गोल्ड मेडल जीता। प्राप्त समाचार के अनुसार डॉ.ए.के. दक्ष (एम.डी.) दक्ष हॉस्पिटल नहटौर एवं जिला अध्यक्ष रा.प्र. महासभा बिजनौर की होनार पुत्री व सांई मिलेनियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल 9 बी की छात्रा गोल्डिका दक्ष ने उप जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता मैं शानदार खेल कर गोल्ड मेडल जीता! और एसडीएम साहिबा रितु चौधरी ने गोल्डिका दक्ष को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। फुटबॉल प्रतीयोगिता पुष्प निकेतन स्कूल धामपुर में सम्पन्न हुई।