हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे एक शिव भक्त की कार की टक्कर से मौत
रिपोर्ट,शहज़ाद मलिक
नहटौर।=हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे एक शिव भक्त की कार की टक्कर से मौत हो गई घटना के दौरान घायल हुए शिव भक्त को बिजनौर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टर ने शिव भक्त को मृत घोषित कर दिया गुस्साए शिव भक्तों ने सड़क पर जाम लगा दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल जाम खुलवाया और कार्यवाही का आश्वासन दिया।
=दरअसल जिला संभल के भवन पुरी निवासी भोले यादव हरिद्वार गंगा जल लेने गया था शिवरात्रि के मौके पर अपने दोस्तों के साथ भोले यादव गंगाजल लेकर लौट रहा था जैसे उनका जत्था नूरपुर में गांव मंडोरा के पास पहुंचा तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने भोले यादव को टक्कर मार दी हादसा इतना भीषण था कि भोले यादव गंभीर रूप से घायल हो गए आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा भोले यादव को पीएचसी नूरपुर में भर्ती कराया गया जहां से हालत नाजुक देखते हुए बिजनौर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जिला अस्पताल में पहुंचते ही भोले यादव ने दम तोड़ दिया गुस्साए शिव भक्तों ने सड़क पर जाम लगा दिया आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल शिव भक्तों को समझाकर जाम खुलवाया इस दौरान पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लेकर कार चालक को हिरासत में ले लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी।