15 फरवरी को शेरकोट में प्रजापति समाज की बैठक का आयोजन, मुख्यतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष दारा सिंह प्रजापति
ब्यूरो रिपोर्ट
नहटौर। राष्ट्रीय प्रजापति महासभा रजिस्टर्ड के तत्वावधान में संकल्प यात्रा 27 फरवरी 2024 हरिद्वार गंगा जी वीआईपी घाट से दिल्ली जंतर-मंतर तक की संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय प्रजापति महासभा जनपद बिजनौर के तत्वावधान में शेरकोट नगर के मौहल्ला फतेहनगर में दक्ष प्रजापति धर्मशाला में दिन ब्रहस्पतिवार 15 फरवरी 2024 को प्रजापति समाज की एक आवश्यक बैठक दोपहर 1 बजे रखी गई है। जनपद के समस्त प्रजापति समाज के व्यक्तियों से निवेदन है, कि उपरोक्त मीटिंग में समय से भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। राष्ट्रीय प्रजापति महासभा बिजनौर के जिलाध्यक्ष डाक्टर ए के दक्ष ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्यतिथि राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दारा सिंह प्रजापति रहेंगे। उन्होंने बताया कि हमारे समाज की मुख्य मांग प्रजापति समाज की राजनैतिक हिस्सेदारी व जातिगत जनगणना व अनुसूचित जाति वर्ग का आरक्षण व प्रजापति समाज उत्थान एवं उत्पीड़न समाधान आदि मांगें सरकार से है।